कटिहार में 165.750 लीटर विदेशी अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Police  के गिरफ्त में आरोपी

कटिहार, 07 अक्टूबर (Crimes Of India News) । जिला के तेलता थाना Police ने अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए एक कार से 165.750 लीटर विदेशी शराब और नगद 16,490 रुपये बरामद किए हैं। इस दौरान दो तस्करों को भी Arrested किया गया है।

तेलता थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि बंगाल से दो व्यक्ति चार पहिया वाहन में शराब की बड़ी खेप लेकर आ रहे हैं। इसके बाद थानाध्यक्ष ने अपने Police बल के साथ वाहन जांच अभियान चलाया। सरदिया मोड़ के पास एक कार को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें विदेशी शराब, दो मोबाइल और नकदी बरामद हुई।

Arrested तस्करों की पहचान मिथुन कुमार मिस्त्री और कार्तिक कुमार के रूप में हुई है, जो दोनों पूर्णिया जिले के कस्बा थाना क्षेत्र के निवासी हैं। Police ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। यह कार्रवाई जिले में अवैध शराब के खिलाफ Police की मुहिम का हिस्सा है।

—————

(Crimes Of India) / विनोद सिंह

Related posts:

CRIMEsofindia.com/rape-of-four-year-old-innocent-girl-on-the-pretext-of-giving-her-crisps-and-chocolates-girl-referred-to-jodhpur/"class="relpost-block-single" >

कुरकुरे व चॉकलेट दिलाने का झांसा देकर चार साल की मासूस से रेप : बाजार बंद, बच्ची जोधपुर रैफर

अड़तीस लाख की Cyber Fraud करने वाले गिरोह के तीन सदस्य Arrested

झगड़े की जांच करने गए सिपाही को पीट-पीटकर किया अधमरा, कानपुर रेफर

Leave a Comment

Read Next