4 क्विंटल 45 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Police  टीम व बरामद गांजा Arrested  दोनो तस्कर

पूर्वी चंपारण, 20 नवंबर (Crimes Of India) । जिले के हरैया थाना Police ने गुप्त सूचना के आधार पर एक बड़ी सफलता हासिल की है।

सूचना मिली थी कि नेपाल से तस्कर भारी मात्रा में गांजा लेकर ट्रक से भारत की ओर आ रहे हैं। इसके बाद एसपी के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने नेपाल से आईसीपी मार्ग से आने वाले वाहनों की जांच शुरू की, इसी क्रम में हरैया थाना क्षेत्र में ट्रक बीआर 06 जीए 5001 को रोका गया। जांच के दौरान ट्रक में बनाए गए गुप्त तहखाने से 4 क्विंटल 45 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया।

साथ ही दो तस्करो को तत्काल Arrested किया गया। जिनकी पहचान अवनत राउत कुर्मी, पिता नथुनी राउत कुर्मी, निवासी पोखरिया, जिला परसा (नेपाल) निवासी ट्रक ड्राइवर और सिकंदर पटेल, पिता विश्वनाथ कुर्मी, निवासी पोखरिया, जिला परसा (नेपाल) निवासी उपचालक के रूप में हुई है।

प्रारंभिक पूछताछ में ड्राइवर ने बताया कि वह यह खेप नेपाल से रामगढ़वा ले जा रहा था। अब तस्करी के इस पूरे नेटवर्क की विस्तृत जांच में जुट गई है।

छापेमारी टीम में अनुमंडल Police पदाधिकारी मनीष आनंद, एसडीएम, रक्सौल मनीष कुमार, हरैया थानाध्यक्ष किशन कुमार पासवान, एसआई वीरेन्द्र कुमार आजाद, अनिल कुमार व जवान धनंजय राय और सोनू कुमार शामिल थे।

—————

(Crimes Of India) / आनंद कुमार

Related posts:

Leave a Comment

Read Next