50 किलो गांजा के साथ दाे तस्कर गिरफ्तार

ऑटो में छिपाकर ले जा रहे थे 25 लाख का गांजा, पड़री Police  ने दो तस्करों को दबोचा

मीरजापुर, 18 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के जनपद मीरजापुर की पड़री थाना Police ने शुक्रवार देर रात चेकिंग के दौरान एक ऑटो रिक्शा से लगभग 50 किलो गांजा बरामद किया है। मौके से दो गांजा तस्कराें काे Arrested किया गया है। बरामद गांजे की कीमत 25 लाख रुपये है।

क्षेत्राधिकारी सदर अमर बहादूर ने शनिवार को बताया कि पड़री थाना प्रभारी अजित कुमार सिंह के नेतृत्व में Police टीम ने एक ऑटो रिक्शा को रोककर तलाशी ली। इस दौरान ऑटो की छत में बने गुप्त केबिन में गांजा छिपाकर रखा गया था। Police ने मौके से हफुआ निवासी पवन यादव और Bihar का चंद्रशेखर कुमार माझी को Arrested किया है।

पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे अवैध गांजा मीरजापुर के रास्ते अन्य जिलों में सप्लाई करने जा रहे थे। बरामद गांजा का वजन लगभग 50.280 किलो है। Police ने गांजा, ऑटो रिक्शा और अन्य सामान कब्जे में लेकर गांजा तस्कराें के खिलाफ NDPS ACT के तहत Trial दर्ज जेल भेज दिया है।

—————

(Crimes Of India) / गिरजा शंकर मिश्रा

Related posts:

CRIMEsofindia.com/two-arrested-in-case-of-illegal-storage-of-firecrackers-1096-kg-firecrackers-recovered/"class="relpost-block-single" >

पटाखा के अवैध भंडारण मामले में दो Arrested , 1096 किलोग्राम पटाखा बरामद

एसओजी अधिकारी को फोन पर जान से मारने की धमकी, यूपी के स्कूल टीचर समेत दो Arrested

मथुरा : मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी Arrested

Leave a Comment

Read Next