नालंदा में 99 जिंदा कारतूस और पिस्टल के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Police  गिरफ्त में आरोपी

नालंदा, 7 अक्टूबर (Crimes Of India News) । नालंदा Police और एसटीएफ पटना की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को दीपनगर थाना क्षेत्र के मघड़ा गुफापर गांव में छापेमारी कर बड़ी सफलता हासिल की। इस दौरान Police ने अवैध हथियारों और भारी मात्रा में जिंदा कारतूस के साथ दो लोगों को Arrested किया।

छापेमारी के दौरान शशि रंजन यादव उर्फ गुड्डु कुमार (उम्र 33 वर्ष) पिता अरुण कुमार, निवासी मघड़ा गुफापर, थाना दीपनगर, और गुलशन कुमार (उम्र 30 वर्ष) पिता अजय सिंह, निवासी नरर्चवार, थाना हरनौत, जिला नालंदा को Arrested किया गया है। Police ने उनके घर से एक 7.65 एमएम पिस्टल, दो मैगजीन, 9 एमएम के 56 कारतूस, 7.65 एमएम के 30 कारतूस, 38 एमएम के 13 कारतूस — कुल 99 जिंदा कारतूस और 1 लाख 33 हजार 400 रुपये नकद बरामद किए।

दीपनगर थानाध्यक्ष राजमणि के नेतृत्व में यह छापेमारी की गई जिसमें एसटीएफ पटना की टीम भी शामिल थी। Arrested दोनों आरोपियों से Police पूछताछ कर रही है कि ये हथियार कहां से आए और इन्हें कहां पहुंचाने की योजना थी।इस संबंध में दीपनगर थाना में कांड संख्या 445/25 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। Police का कहना है कि नालंदा जिले में अवैध हथियार कारोबार के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।

—————

(Crimes Of India) / प्रमोद पांडे

Leave a Comment

Read Next