50 लाख रुपए की हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Arrested  हेरोइन तस्करों के साथ Police  अधिकारी।

मीरजापुर, 16 नवंबर (Crimes Of India) । मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत विन्ध्याचल थाना Police , एसओजी और सर्विलांस टीम ने रविवार को बड़ी सफलता हासिल की। संयुक्त Police टीम ने मुखबिर की सूचना पर छोटकी महुवरिया रेहड़ा पुल के पास से दो हेरोइन तस्करों को Arrested कर करीब 50 लाख की अवैध हेरोइन बरामद की।

Police क्षेत्राधिकारी नगर विवेक जावला ने बताया कि Arrested तस्करों में राजदेव सिंह उर्फ रज्जे पुत्र अमर बहादुर सिंह निवासी गौरा, थाना जिगना और राहुल जायसवाल पुत्र बालकृष्ण जायसवाल निवासी छोटकी महुवरिया, थाना विन्ध्याचल शामिल हैं। दोनों एक Motorcycle पर सवार थे। Police ने उनके पास से 251 ग्राम अवैध हेरोइन, इलेक्ट्रॉनिक तराजू तथा बिक्री के 25,000 रुपये नकद बरामद किए।

प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल बेद प्रकाश पांडेय ने बताया कि संबंधित Motorcycle को भी धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया है। दोनों आरोपितों के खिलाफ विन्ध्याचल थाने में Trial दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है।

पूछताछ में आरोपितों ने स्वीकार किया कि वे एक संगठित गिरोह का हिस्सा हैं, जो बाहरी क्षेत्रों से हेरोइन थोक में लाकर छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर विन्ध्याचल व आसपास के क्षेत्रों में बेचते हैं। इस अवैध कारोबार से मोटी कमाई कर गिरोह के सदस्य आपस में रुपए बांटते थे और भौतिक सुख-सुविधाओं का उपभोग करते थे।

—————

(Crimes Of India) / गिरजा शंकर मिश्रा

Related posts:

CRIMEsofindia.com/efforts-to-deteriorate-communal-atmosphere-filed-against-14-people/"class="relpost-block-single" >

सांप्रदायिक माहौल बिगड़ने का प्रयास, 14 लोगों के खिलाफ Trial दर्ज

लापता किशोर की ईंट से सिर से कूचकर Murder , जंगल में मिला शव

नगरोटा में पकड़ी गई एक किलो चरस के मामले में तीसरा आरोपी भी Arrested

Leave a Comment

Read Next