बरेली में एक करोड़ रुपये की मार्फिन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, साथी फरार

बारादरी Police  ने 1 करोड़ की मार्फिन के साथ दो तस्करों को Arrested

बारादरी Police ने बाइक -माेबाइल फाेन भी बरामद किए

बरेली, 8 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के बरेली​ जिले की थाना बारादरी Police ने अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करी का बड़ा खुलासा करते हुए एक किलो 04 ग्राम मार्फिन और दो शातिर तस्करों को Arrested किया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में मार्फिन की कीमत करीब एक करोड़ रुपये है। Arrested आरोपिताें की पहचान भूपराम कश्यप (22) और प्रमोद कश्यप (21), दोनों निवासी ग्राम ताजपुर नवदिया, थाना भमौरा, जिला बरेली के रूप में हुई है। इनका साथी नवनीत सिंह, निवासी ग्राम दियोनी, थाना दातागंज, जिला बदायूं फरार हाे गया। Police इसकी तलाश में जुटी है।

घटना बीती रात करीब एक बजे विजय पेट्रोल पंप के पास की है। Police टीम ने गश्त के दौरान सतीपुर चौराहे की ओर से आती Motorcycle पर सवार तीन व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया , लेकिन आरोपिताें ने भागने का प्रयास किया। लेकिन Police ने घेरकर दो आरोपिताें भूपराम कश्यप और प्रमोद कश्यप को घेरकर पकड़ लिया, जबकि नवनीत सिंह मौके से फरार हो गया। Arrested आरोपियों के कब्जे से 502-502 ग्राम मार्फिन, एक Motorcycle (UP25ED5373) और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए।

पूछताछ में आरोपिताें ने बताया कि वे नवनीत सिंह के कहने पर मणिपुर से क्रूड पाउडर के रूप में मार्फिन लाते थे। इसे अफीम और क्रूड पाउडर मिलाकर स्मैक के रूप में बेचते थे। भूपराम और प्रमोद मजदूरी करते थे और नवनीत के कहने पर मादक पदार्थों के कारोबार में शामिल हुए।

एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि यह Arrested ी मादक पदार्थों की अंतरराज्यीय तस्करी रोकने के लिए चलाए गए अभियान की बड़ी सफलता है। उन्होंने कहा कि फरार आरोपित नवनीत की भी जल्द Arrested ी कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

थाना बारादरी Police ने Arrested आरोपिताें के खिलाफ NDPS ACT की धारा 8/21/29 के तहत Trial दर्ज कर न्यायालय में पेश किया। आरोपिताें काे रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ की जा रही है।

(Crimes Of India) / देश दीपक गंगवार

Leave a Comment

Read Next