दाे किलो चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

एक-एक किलो चरस के साथ पकड़े गए दो चरस तस्कर हारिश और मन्नान Police  गिरफ्त में।

मुरादाबाद, 21 नवम्बर (Crimes Of India) । मुरादाबाद के थाना पाकबड़ा Police ने चरस के साथ शुक्रवार को दो आरोपित युवकों को Arrested कर लिया है। Police पूछताछ में Arrested आरोपियों ने अपने नाम हारिश और मन्नान बताए हैं। पकड़े गए दोनों आरोपित जनपद संभल के असमोली थाना क्षेत्र के शहबाजपुर कलां गांव निवासी हैं। Police ने दोनों के कब्जे से एक-एक किलो चरस बरामद की है।

थाना पाकबड़ा प्रभारी योगेश मावी ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर दोनों को शुक्रवार की शाम कोर्ट में पेश किया जहां से आरोपित जेल भेज दिए गए हैं। Arrested ी करने वाली टीम में थाना पाकबड़ा के उपनिरीक्षक अजीत सिंह, सब इंस्पेक्टर प्रशान्त त्यागी, कांस सैफुल हसन अनिल कुमार , कांस्टेबल जावेद अख्तर, कांस्टेबल मोहित कुमार शामिल रहे।

(Crimes Of India) / निमित कुमार जायसवाल

Related posts:

CRIMEsofindia.com/fake-technician-woman-caught-taking-blood-samples-from-patients-in-igmc/"class="relpost-block-single" >

आईजीएमसी में फर्जी टेक्नीशियन महिला पकड़ी, मरीजों से ले रही थी ब्लड सैंपल

अवैध रुप से पटाखा बेचने वाले पांच आराेपित Arrested

हॉस्टल की पांचवी मंजिल से कूदकर 10वीं की छात्रा की मौत

Leave a Comment

Read Next