
बोलेरो में बना रखा था चलता फिरता ड्रग गोदाम
मीरजापुर, 7 नवंबर (Crimes Of India) । विन्ध्याचल Police ने शुक्रवार को वाहन चेकिंग के दौरान दो बोलेरो वाहनों में छिपाकर ले जा रहे 100 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को Arrested किया। गांजा की अनुमानित कीमत 50 लाख रुपये आंकी गई है।
Police टीम ने विन्ध्याचल क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध बोलेरो रोकी। तलाशी लेने पर वाहनों में गांजा की खेप बरामद हुई। Arrested अभियुक्तों की पहचान जितेन्द्र साकेत उर्फ जीतू निवासी बहेरी, थाना मऊगंज, जिला मऊगंज, मध्य प्रदेश और संदीप साकेत उर्फ भानू निवासी ढेरा, थाना मऊगंज, जिला मऊगंज, मध्य प्रदेश के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों ने खुलासा किया कि वे मध्य प्रदेश से गांजा लाकर मीरजापुर और आसपास के जिलों में सप्लाई करने आ रहे थे।
थानाध्यक्ष विन्ध्याचल वेदप्र काश पांडेय ने बताया दोनों तस्करों को गांजा समेत Arrested कर न्यायालय भेज दिया। साथ ही दोनों बोलेरो वाहनों को धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया गया है। पकड़े गए तस्करों के नेटवर्क की जांच जारी है।
(Crimes Of India) / गिरजा शंकर मिश्रा

