उप्र एसटीएफ के हत्थे चढ़े दो तस्कर, 44 लाख का गांजा बरामद

प्रयागराज के बारा थाना क्षेत्र से Arrested  किए गए दो तस्करों का छाया चित्र

प्रयागराज, 10 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh एसटीएफ की लखनऊ फील्ड इकाई की टीम ने शुक्रवार को प्रयागराज जिले के बारा थाना क्षेत्र से गांजा की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को Arrested किया। टीम ने तस्करों के कब्जे से 176 किलो गांजा बरामद किया है। इसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग 44 लाख रूपये कीमत है। यह जानकारी एसटीएफ लखनऊ फील्ड इकाई Police उपाधीक्षक धमेन्द्र कुमार शाही ने दी।

उन्होंने बताया कि Arrested आरो​पितों में गोरखपुर जिले के खजनी थाना क्षेत्र के आशापार गांव निवासी मिथलेश यादव पुत्र हरिश्चन्द्र यादव और इसका साथ सुलतानपुर जिले के शिवगढ़ थाना क्षेत्र के ज्ञानीपुर गांव निवासी बदरूद्दीन पुत्र सैयदुद्दीन है। एसटीएफ लखनऊ की टीम को सूचना मिल रही थी कि Uttar Pradesh में उड़ीसा व आंध्र प्रदेश से गांजा लाकर बेचने का अवैध कारोबार किया जा रहा है। इतना ही नहीं इसकी सप्लाई Bihar भी की जा रही है। मादक पदार्थो की तस्करी एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को एसटीएफ लखनऊ फील्ड इकाई के प्रभारी निरीक्ष राघवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक अतुल चतुर्वेदी समेत पूरी टीम को लगाया गया। सटीक मुखबिर की सूचना पर प्रयागराज के बारा थाना क्षेत्र में गौहनिया के समीप से शुक्रवार को एक संदिग्ध डीसीएम पकड़ा, जिसकी जांच की गई तो उसमें से लगभग 176 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। उसकी कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में 44 लाख आकी गई है। दोनों तस्करों के खिलाफ बारा थाने में Trial दर्ज करके विधिक कार्रवाई की गई।

—————

(Crimes Of India) / रामबहादुर पाल

Leave a Comment

Read Next