डमटाल के छन्नी में नशा तस्कर मां सहित दो बेटे गिरफतार, मकान से चिट्टा व नगदी बरामद

पकड़े गए आरोपी मां बेटे Police  टीम के साथ।

धर्मशाला, 02 अक्टूबर (Crimes Of India News) । जिला Police नूरपुर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये गये अभियान के अन्तर्गत नशा माफिया के खिलाफ बड़ी कार्यवाही अमल में लाते हुये Police थाना डमटाल के तहत छन्नी में नशा तस्करी में शामिल मां और उसके दो बेटों को Arrested किया है। Police ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपियों के रिहायशी मकान पर छापेमारी कर 22.27 ग्राम चिट्टा और 90 हजार की नगदी भी बरामद की है।

Police ने इस मामले में भारत उर्फ तम्मा पुत्र सेठा राम, बीना देवी पत्नी सेठा राम व खन्ना पुत्र सेठा राम निवासी छन्नी तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही की है।

एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि उपरोक्त मामले की जांच मे यह पाया गया है कि उपरोक्त गिरफतार तीनों आरोपी कुख्यात नशा तस्कर हैं। जिनके खिलाफ के नशा तस्करी के अन्य मामले भी दर्ज हैं।

एसपी ने बताया कि आरोपी भारत उर्फ तम्मा के खिलाफ 3, खन्ना के खिलाफ भी 3 तथा उनकी मां बीना देवी के खिलाफ भी 3 मामले दर्ज है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी जिला Police नूरपुर का नशे के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा।

(Crimes Of India) / सतेंद्र धलारिया

Related posts:

Leave a Comment

Read Next