पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र से पांच लाख रुपये के साथ हिरासत में लिए गए दो संदिग्ध

पटना, 8 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Bihar में Assembly चुनाव से पहले पटना Police को बड़ी सफलता हाथ लगी है। राजधानी पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र अन्तर्गत जेपी गंगा पथ स्थित एनआईटी घाट के पास से बुधवार को वाहन चेकिंग के दौरान 5 लाख रुपये नकद के साथ दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।

Police के अनुसार, एक काले रंग के बैग में 10, 20, 50, 100 और 500 रुपये के नोट पाए गए। यह नकदी एक स्कॉर्पियो गाड़ी से बरामद की गई, जिसमें मौजूद दो व्यक्तियों की पहचान हिलसा निवासी सूचित और अगमकुआं निवासी विक्रम के रूप में की गई है। प्राथमिक पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे दीदारगंज स्थित आरबी न्यूट्रीशन प्राइवेट लिमिटेड (आटा कंपनी) के कर्मचारी हैं। उनका कहना है कि वे कंपनी के पैसे बैंक में जमा कराने जा रहे थे। हालांकि, वे कोई पुख्ता दस्तावेज मौके पर नहीं दिखा सके।

चुनाव आयोग की आचार संहिता के चलते 49,000 से अधिक कैश लेकर चलना प्रतिबंधित है, जबतक कि उसका स्पष्ट स्रोत और दस्तावेज न हों। इसी आधार पर Police ने नकदी को जब्त कर लिया है।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए पटना के वरिष्ठ Police अधीक्षक (एसएसपी) कार्तिकेय के शर्मा ने आदर्श आचार संहिता के पालन को लेकर कई दिशा निर्देश दिए और उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पीरबहोर थाना प्रभारी सज्जाद गद्दी ने बताया कि पूरी रकम जब्त कर ली गई है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

—————

(Crimes Of India) / गोविंद चौधरी

Leave a Comment

Read Next