होटल में दरोगा और कांस्टेबल के मारपीट मामले में दो निलंबित

होटल में दरोगा और कांस्टेबल द्वारा मारपीट व तोड़फोड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

मुरादाबाद, 28 नवंबर (Crimes Of India) । थाना ठाकुरद्वारा क्षेत्र में काशीपुर रोड स्थित होटल में देर रात Police कर्मियों के तोड़फोड़ करने का वीडियो वायरल हो गया। आरोप है कि Police कर्मियों ने होटल संचालक से खाना मांगा लेकिन उसने बंद होने की बात कही। इससे नाराज होकर दरोगा और सिपाही ने होटल में घुसकर संचालक शारिक हुसैन व कर्मचारियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। Police अधीक्षक देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि मामले में आरोपित चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक सुरेंद्र और कांस्टेबल रजत को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही घटना की जांच की जा रही है।

उधर, थाना प्रभारी मनोज परमार का कहना है कि होटल देर रात तक खुला था। इसलिए उसे बंद कराने के लिए Police टीम भेजी गई थी। होटल मालिक की तहरीर पर जांच कर आगे की कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।

(Crimes Of India) / निमित कुमार जायसवाल

Related posts:

CRIMEsofindia.com/raigarh-lailunga-police-caught-the-absconding-accused-of-wifes-murder-from-tolge-forest-and-sent-him-to-jail/"class="relpost-block-single" >

रायगढ़:लैलूंगा Police ने पत्नी की Murder के फरार आरोपित को तोलगे जंगल से दबोचा, भेजा जेल

करोड़ों रुपए के जीएसटी घोटाला करने वाले दो Arrested

Police की चेतावनी: नामी ब्रांड्स की फ्रेंचाइजी दिलाने के बहाने लाखों का चूना लगा रहे साइबर Criminal

Leave a Comment

Read Next