
जयपुर, 9 अक्टूबर (Crimes Of India News) । झोटवाडा और चौमूं थाना Police ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कॉलगर्ल दिलवाने का झांसा देकर ठगी करने वाले दो शातिर बदमाशों को Arrested कर बड़ी सफलता हासिल की है। Police पूछताछ में सामने आया है कि दोनो आरोपित फर्जी इंस्टाग्राम आईडी पर कॉलगर्ल उपलब्ध करवाने का झांसा देकर लोगों को फंसाते थे।
Police उपायुक्त जयपुर पश्चिम हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि झोटवाड़ा थाना क्षेत्र में दो आरोपित एस्कॉर्ट सर्विस के नाम से लोगों को फंसा कर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे थे। Arrested आरोपित फर्जी इंस्टाग्राम, फर्जी फेसबुक आईडी और वॉट्सऐप पर लड़कियों की गूगल से फोटो डाउनलोड करते और उन्हे ग्राहकों को भेजकर फंसाते थे।
Police पूछताछ में सामने आया है कि Arrested आरोपित मुकेश कुमार कांटवा (30) निवासी गांव हिरनोदा कांटवा की ढाणी Police थाना फुलेरा जयपुर ग्रामीण हाल खिरणी फाटक झोटवाड़ा जयपुर और अंकित सियाक (28) सोशल मीडिया पर अपना मोबाइल नंबर देते थे। जिसके बाद वॉट्सऐप पर ग्राहकों से सम्पर्क करके रजिस्ट्रेशन और अन्य चार्ज की लिस्ट भेजते थे। रजिस्ट्रेशन की फीस मिलने के बाद होटल का चार्ज और वीआईपी कॉल गर्ल के नाम पर और पैसों की डिमांड करते । पैसे मिलने के बाद शातिर बदमाश ग्राहक का नंबर ब्लॉक कर देते थे।
—————
(Crimes Of India)

