बरेली : मुठभेड़ में दाे शातिर चाेर घायल

सुभाषनगर थाना Police  की गिरफ्त में घायल बदमाश अंशुल सक्सेना और कुलदीप यादव
सुभाषनगर थाना Police  की गिरफ्त में घायल बदमाश अंशुल सक्सेना और कुलदीप यादव

बरेली, 8 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh में बरेली जिले के सुभाष नगर थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह Police और शातिर चोरों के बीच मुठभेड़ हो गई। Police की गोली से दो चोर घायल हुए, जिन्हें इलाज के लिए Hospital में भर्ती कराया गया। उनका एक नाबालिग साथी भी पकड़ा गया है।

थाना प्रभारी ​जितेंद्र कुमार ने बताया कि 30 अक्टूबर को ग्रीनवैली कॉलोनी निवासी भोजराज सिंह के घर में लाखों की चोरी हुई थी। पीड़ित की तहरीर पर Police Trial दर्जकर चोरों की तलाश में थी। शनिवार सुबह Police को सूचना मिली कि फतेहपुर से इटौवा मार्ग पर कुछ चोर चोरी का माल आपस में बांट रहे हैं।

सूचना पर थाना प्रभारी Police टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो Police को देखते ही चोरों ने Firing शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो चोर घायल हो गये। Police ने उन्हें और उनके एक नाबालिग साथी को Arrested कर लिया। घायलों को इलाज के लिए Hospital में भर्ती कराया।

थाना प्रभारी ने बताया कि चोरों की पहचान शांति विहार निवासी अंशुल सक्सेना और रविंदर नगर निवासी कुलदीप यादव के रूप में हुई है। दोनों के पैरों में गोली लगी। अभियुक्तों के पास से दो तमंचा, कई कारतूस, जेवर, दो स्मार्टवॉच और 1,270 रुपये बरामद हुए। दोनों बदमाश चोरी, लूट और आर्म्स एक्ट के मामलों में वांछित रहे हैं। नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा गया है। —————–

(Crimes Of India) / देश दीपक गंगवार

Related posts:

CRIMEsofindia.com/case-registered-against-five-people-for-beating-up-youth-and-making-casteist-remarks/"class="relpost-block-single" >

युवक की पिटाई, जातिसूचक टिप्पणियों पर पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज

सेक्टर 11 सीएचबी में हुई 50 लाख की चोरी का खुलासा : Police ने एक नाबालिग को लिया संरक्षण में

एचआरटीसी बस में यात्री ने कंडक्टर से की मारपीट, पिता ने दी धमकी, एफआईआर

Leave a Comment

Read Next