

फिरोजाबाद, 3 दिसंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के फिरोजाबाद जिले में थाना मक्खनपुर Police व एसओजी टीम ने मंगलवार देर रात दो शातिर लुटेरों अल्ताफ व हसनेन को मुठभेड़ में Arrested किया है। Police ने पैर में गोली लगने से घायल दोनों लुटेरों को उपचार के लिए Hospital में भर्ती कराया है।
अपर Police अधीक्षक (देहात) अनुज चौधरी ने बुधवार को बताया कि 12 अक्टूबर को थाना मक्खनपुर क्षेत्र अन्तर्गत बिल्टीगढ़ चौराहा पर Motorcycle सवार मोबाइल छीनकर ले गये थे। जिसकी पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लुटेरों की Arrested ी के लिए Police की दो टीमों का गठन किया।
इसी के क्रम में थानाध्यक्ष मक्खनपुर चमन कुमार शर्मा मंगलवार देर रात Police टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे। सूचना मिली कि लूट में वांछित अभियुक्तगण शिकोहाबाद मक्खनपुर मार्ग पर किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं।
सूचना पर थानाध्यक्ष ने पायनियर पुल के ऊपर सघन चेकिंग की। इस दौरान Motorcycle सवार संदिग्ध दिखे। रोकने पर उन्होंने Police टीम पर Firing कर दी। आत्मरक्षार्थ Police टीम की जवाबी Firing में दो संदिग्ध व्यक्तियों के पैर में गोली लगने से घायल हो गये व एक संदिग्ध व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। घायल अभियुक्तों की पहचान मक्का कॉलोनी निवासी अल्ताफ, हसनेन के रुप में हुई है। अभियुक्तों के कब्जे से दो अवैध तमंचा, मय जिंदा कारतूस एवं चार खोखा कारतूस, लूट का मोबाइल व घटना में प्रयुक्त Motorcycle बरामद हुई हैं।
एएसपी ने बताया कि फरार अभियुक्त साहिल की Police टीम तलाश कर रही है। वही घायल अभियुक्तों को Police अभिरक्षा में उपचार के लिए Hospital भिजवाया है। अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
————–
(Crimes Of India) / कौशल राठौड़

