गुवाहाटी में दो शातिर चोर गिरफ्तार

दो साथी चोर Arrested

गुवाहाटी, 6 नवंबर दिसंबर (Crimes Of India) । गुवाहाटी की बशिष्ठ Police ने दो शातिर चोरों को चोरी की वारदात को अंजाम देने से पहले धर दबोचा। Police ने शनिवार को बताया कि बशिष्ठ Police स्टेशन की एक टीम ने बेलतला कॉलेज रोड के पास बनगांव से दोनों शातिर चोरों को पकड़ा, जो एक मैजिक गाड़ी में घूम रहे थे। तलाशी लेने पर चोरी करने में इस्तेमाल होने वाले औजार और दो चोरी के मोबाइल फोन बरामद हुए और उन्हें ज़ब्त कर लिया गया।

पकड़े गए चोरों की पहचान अब्दुल लतीफ (30, हाजो ) और अतीकुर रहमान (25, हाजो ) के रूप में की गई हैं। Arrested आरोपितों के पास से Police ने वारदात को अंजाम देने में इस्तेमाल हुए एक टाटा मैजिक गाड़ी (एएस-01एससी- 8478), ओपन-एंडेड रिंच,आयरन ओपनर, एक रॉड, एक चोरी का रियलमी मोबाइल फोन और एक चोरी का रेडमी मोबाइल फोन जब्त किया है । Police ने इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

(Crimes Of India) / असरार अंसारी

Leave a Comment

Read Next