प्रयागराज: महिला से मंगलसूत्र छिनैती मामले में दो युवक गिरफ्तार

महिला का मंगलसूत्र छिनने के मामले में Arrested  आरोपितों का छाया चित्र

प्रयागराज,15 नवंबर (Crimes Of India) । उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित एयरपोर्ट थाने एवं एसओजी नगर की संयुक्त Police टीम ने छिनैती करने के मामले में डिहवा गांव के पास से दो युवकों को Arrested किया। Police टीम ने दोनों के कब्जे से लगभग 8.5 ग्राम पीली धातु जो गलाया हुआ मंगलसूत्र एवं धातु गलाने के उपकरण और एक छोटी कटोरी, एक मिट्टी का टूटा हुआ दीया और फ्लैम रेगुलेटर बरामद किया है।

Police उपायुक्त नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने शनिवार काे बताया कि छिनैती मामले में Arrested आरोपितों में प्रयागराज जिले के पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के उमरी गांव निवासी मो.एहसान उर्फ वीरू पुत्र स्वर्गीय मो. अरशद और इसी मोहल्ले का मो. अयान पुत्र मो.उमेश है।

डीसीपी ने बताया कि 14 नवम्बर को भगवतपुर चौराहे के समीप डिहवा गांव के पास मो.एहसान उर्फ वीरू और मो.अयान को Arrested किया गया।

उल्लेखनीय है कि एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के कटहुला गौसपुर गांव निवासी सीता देवी पत्नी संतोष कुमार केसरवानी ने Police को सूचना दिया था कि वह अपने पति के साथ मोटर साइकिल से एयरपोर्ट सर्विस रोड से कटहुला गौसपुर जा रही थी। इस दौरान मोटर साइकिल सवार दो बदमाश मंगलसूत्र छीनकर फरार हो गए।

—————

(Crimes Of India) / रामबहादुर पाल

Related posts:

CRIMEsofindia.com/police-registered-a-case-for-making-false-news-of-ropeway-accident-in-varanasi/"class="relpost-block-single" >

वाराणसी में रोपवे हादसे की झूठी खबर वायरल करने पर Police ने दर्ज किया Trial

शिमला में चोरों ने उड़ाए 15 लाख के पाइप, मामला दर्ज

रोहड़ू में सेब कारोबारी से लाखों की ठगी, एफआईआर

Leave a Comment

Read Next