ठियोग में 26 ग्राम चिट्टा के साथ दो युवक गिरफ्तार

NDPS ACT

शिमला, 2 दिसंबर (Crimes Of India) । जिला शिमला के Police थाना ठियोग के अंतर्गत बाईपास क्षेत्र में Police ने मादक पदार्थ चिट्टा के साथ दो युवकों को गिरफ्त में लिया है। Police के अनुसार शराब के ठेके के पास सड़क किनारे खड़ी एक आल्टो कार (नंबर HP09C 6562) में दो युवक संदिग्ध हालत में बैठे थे। Police टीम ने जब गाड़ी की जांच की तो उसमें से चिट्टा बरामद हुआ।

Arrested आरोपियों की पहचान राजन डोगरा (28) पुत्र स्वर्गीय नंद लाल डोगरा, गांव गवाच, डाकघर कलबोग, तहसील कोटखाई, जिला शिमला और आयुष (21) पुत्र प्रकाश चंद, गांव बाटावाड़ा, डाकघर कलबोग, तहसील कोटखाई, जिला शिमला के रूप में हुई है। Police ने दोनों आरोपियों से कुल 26.030 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।

Police ने दोनों युवकों को मौके पर ही Arrested करके हवालात में बंद कर दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले में Police थाना ठियोग में NDPS ACT के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

—————

(Crimes Of India) / उज्जवल शर्मा

Leave a Comment

Read Next