
धर्मशाला, 13 नवंबर (Crimes Of India) । जिला कांगड़ा Police द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत Police की विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दो व्यक्तियों को 9.96 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) सहित Arrested किया है। Police की टीम कांगड़ा क्षेत्र में गश्त पर थी, जब उसे विश्वसनीय गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि दो युवक कछियारी बाईपास रोड पर एक गाड़ी (नंबर एचपी01डी-9375) में बैठकर नशे का अवैध कारोबार कर रहे हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम ने मौके पर दबिश दी और दोनों व्यक्तियों शुभम कौशिक पुत्र मुनीश कुमार निवासी प्रई, डाकखाना रैत, तहसील शाहपुर, जिला कांगड़ा तथा शोभित गुलेरिया पुत्र मान सिंह निवासी इच्छी, डडाकखाना गगल, तहसील एवं जिला कांगड़ा-को मौके पर ही पकड़ लिया।
उनके कब्जे से 9.96 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया गया। इस संबंध में Police थाना कांगड़ा में NDPS ACT के अंतर्गत मामला पंजीकृत किया गया है।
एसपी कांगड़ा अशोक रत्न ने बताया कि मामले की गहन जांच जारी है तथा दोनों आरोपियों को Arrested कर सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।
—————
(Crimes Of India) / सतेंद्र धलारिया

