जींद : कार से 50 पेटी अवैध शराब के साथ दो युवक का काबू

कार की तलाशी लेते हुए Police ।

जींद, 14 नवंबर (Crimes Of India) । जुलाना कस्बे के Police स्टेशन के पास से Police ने 50 पेटी अवैध शराब के साथ दो आरोपितों को काबू किया है। Police आरोपितों से पूछताछ कर रही है।

Police को सूचना मिली थी कि पुराने बस स्टैंड से एक कार मालवी फाटक की तरफ जा रही है। जिसमें शराब भरी हुई है जिस पर Police ने चेकिंग के दौरान गाड़ी को रुकवाया तो उसके अंदर 600 बोतल देशी शराब मिली । शराब से संबंधित जब युवकों से लाइसेंस व परमिट मांगा गया, तो वह कोई भी कागजात पेश नहीं कर सके। पकड़े गए युवकों की पहचान हिसार जिले के पुठ्ठी गांव निवासी संदीप व कैथल जिले के बालू गांव निवासी अभिषेक के रूप में हुई है। Police ने दोनों युवकों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

शुक्रवार को जानकारी देते हुए जुलाना थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि Police को सूचना मिली थी कि नए बस स्टैंड की ओर से कार आ रही है, जिस पर Police ने नाका लगाकर कार को रूकवाया तो तलाशी के दौरान कार से 50 पेटी अवैध शराब की बरामद हुई। Police ने कार सवार दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

—————

(Crimes Of India) / विजेंद्र मराठा

Related posts:

CRIMEsofindia.com/son-continued-to-raise-pension-even-after-fathers-death/"class="relpost-block-single" >

पिता की मौत के बाद भी पेंशन उठाता रहा बेटा

Police अभिरक्षा से भागा आरोपित मुठभेड़ के बाद Arrested , तीन Police कर्मी निलंबित

कार सवार युवकों से हैरोइन हुई बरामद

Leave a Comment

Read Next