


फिरोजाबाद, 28 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के फिरोजाबाद जिले के थाना जसराना क्षेत्र अन्तर्गत शुक्रवार को तेज रफ्तार रोडवेज बस की टक्कर से Motorcycle सवार दो युवकों की मौत हो गई। Police ने शव Post Mortem के लिए जिला Hospital भेजा है।
घाघऊ नगला पांडे निवासी हासिम (22) पुत्र यूनुस खान और इरशाद (20) पुत्र बबलू Motorcycle पर सवार होकर घर से निकले थे। जैसे ही उनकी Motorcycle मुख्य मार्ग पर पहुंची तभी एटा की ओर जा रही रोडवेज बस ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। टक्कर के बाद Motorcycle बस के नीचे फंस गई। बस चालक Motorcycle को करीब दो किलोमीटर दूर ग्राम बनबारा तक घसीटता हुआ ले गया। स्थानीय लोगों के शोर मचाने पर चालक ने बस रोकी। सूचना मिलने पर Police मौके पर पहुंची और बस चालक को हिरासत में ले लिया। बस को भी थाने भेज दिया गया है।
Police ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर Post Mortem के लिए जिला Hospital भिजवा दिया है। घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इंस्पेक्टर राजेश कुमार पांडेय का कहना है कि दोनों के शवों को Post Mortem के लिए भिजवा दिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
(Crimes Of India) / कौशल राठौड़

