
प्रयागराज,15 नवंबर (Crimes Of India) ।उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित मेजा थाना एवं एसओजी यमुनानगर की संयुक्त Police टीम ने जुलाई 2025 में महिला से हुई लूट का खुलासा करते हुए शनिवार को दो युवकों को Arrested किया। Police टीम ने दोनों युवकों के कब्जे से लूट के माल की बिक्री से प्राप्त 15 हजार दो सौ रूपये नगद एवं एक जोड़ी पायल, दो चेन, 4 जोड़ी बिछिया बरामद किया है। Police टीम ने दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
Police उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि Arrested आरोपितों में मेजा थाना क्षेत्र के भुस्का गांव निवासी अभिषेक पाल पुत्र अमर बहादुर पाल और मेजा के उरवा गांव निवासी अजय भारतीया पुत्र संतोष भारतीया है। मेजा थाना क्षेत्र के सिरसा बाजार निवासी राज सेठ पुत्र दीनानाथ सेठ ने 17 जुलाई 2025 को लिखित तहरीर दिया कि दुकान से घर जाते समय रास्ते में बरसैता गांव के पास अज्ञात मोटर साइकिल सवार दो बदमाश Motorcycle की रूकवाया और मारपीट की। मोटर साइकिल की डिग्गी में रखे काले रंग के बैग व सोने -चांदी के आभूषण लूटकर फरार हो गए। Police टीम ने इस संबंध में Trial दर्ज कर संदिग्ध युवकों की तलाश कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर Police टीम ने शनिवार को बोलन तिराहे पर स्थित पुलिया के पास से Arrested किया। Police टीम ने बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) बढ़ोतरी की गई।
(Crimes Of India) / रामबहादुर पाल

