पत्नी से अवैध संबंध के शक में चाचा ने भतीजे की कर दी हत्या

रोते विलखते परिजन
फाईल फोटो

सुलतानपुर, 8 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के जिला सुलतानपुर के बबुरी गांव में मंगलवार देर रात एक चाचा ने अपनी पत्नी से अवैध संबंध के शक में अपने सगे भतीजे की Murder कर दी। आरोपित ने पत्नी को मारपीट कर घायल कर दिया। Police ने आरोपित को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी।

थानाध्यक्ष धर्मवीर सिंह ने बुधवार काे बताया कि बंधुआ कला थाना क्षेत्र के बबुरी गांव निवासी रमेश (28) बीती देर रात एक निमंत्रण से घर लौटे। उन्होंने पत्नी वंदना को सगे भतीजे विशाल (20) के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। इससे रमेश आग बबूला हो गया और उसने डंडे से विशाल को पीट-पीटकर मार डाला। इतना ही नहीं रमेश ने पत्नी वंदना को भी पीटा, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

स्थानीय लोगों की मदद से Police ने वंदना को राजकीय मेडिकल कॉलेज के सर्जिकल वार्ड में भर्ती कराया। वंदना ने Hospital में बताया कि वह अपने ससुर और जेठानी के बेटे (भतीजे) के साथ घर पर बैठी थी, तभी उसके पति रमेश ने शक के चलते उन दोनों पर डंडे से हमला कर दिया।

थानाध्यक्ष ने बताया कि विशाल के शव को कब्जे में लेकर Post Mortem के लिए भेज दिया है। आरोपित ने रमेश को Arrested कर पूछताछ शुरू कर दी है। —————

(Crimes Of India) / दयाशंकर गुप्त

Related posts:

CRIMEsofindia.com/the-absconding-accused-who-committed-the-kondagaon-rape-incident-has-been-arrested/"class="relpost-block-single" >

कोंडागांव :Rape की वारदात को अंजाम देने वाला फरार आरोपित Arrested

आनलाइन कार खरीदने में गवाएं पांच लाख, कम्पनी सहित चार पर Trial दर्ज

विभिन्न सड़क हादसों में युवती समेत तीन की मौत

Leave a Comment

Read Next