डेहरी आन सोन, 10 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Bihar में रोहतास जिले के शिवसागर थाना के किरहिंडी गांव में आज सुबह पारिवारिक विवाद के दौरान चाचा ने भतीजी को गोली मार Murder कर दिया।
Police के अनुसार शुक्रवार की सुबह 17 वर्षीय शिवानी कुमारी उर्फ गोल्डी को पारिवारिक झगड़ा के दौरान चाचा सुधाकर सिंह ने गोली मार दी। गोली लड़की के गर्दन में लगी है।गोली लगने से घायल लड़की को इलाज के लिए सदर Hospital सासाराम के ट्रामा सेंटर में लाया गया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई।
ग्रामीणों के अनुसार एक वर्ष पूर्व भी चाचा ने भतीजी के सिर पर लाठी से प्रहार कर घायल कर दिया था। बताया जाता है कि परिवार में दो वर्ष से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है। घटना की सूचना शिवसागर थाना के Police को दे दी गई है।
एस पी रौशन कुमार ने बताया की चाचा की Arrested ी हो गई है l छापेमारी जारी है l
—————
(Crimes Of India) / उपेन्द्र मिश्रा

