नवादा, 19 अक्टूबर (Crimes Of India News) ।नवादा जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र के मधुरापुर गांव में रविवार को दो सहोदर भाईयों के बीच भूमि विवाद को लेकर हुई घटना में पीट-पीटकर एक व्यक्ति की Murder एवं उनकी पत्नी को गंभीर रूप से घायल कर दिए जाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
Police ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक Murder भियुक्त को भी Arrested कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। थानाध्यक्ष उमाशंकर कुमार ने बताया कि भूमि विवाद में कुंदन यादव ने अपने चाचा राजो यादव एवं चचेरे भाई के साथ मिलकर सगे चाचा उपेन्द्र यादव एवं चाची सोना देवी की लाठी डंडे से जमकर पिटाई कर दिया।
मारपीट की इस घटना में उपेन्द्र यादव की मौत हो गई। वहीं उनकी पत्नी सोना देवी घायल हो गई। सोना देवी के लिखित फर्दब्यान पर घटना में तीन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया। Police ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य अभियुक्त कुन्दन यादव को Arrested कर लिया। जबकि शेष दो अन्य अभियुक्तों की Arrested ी के लिए छापेमारी जारी है। Police ने घटना में प्रयुक्त खून लगे लाठी एवं डंडा को बरामद कर लिया है।
—————
(Crimes Of India) / संजय कुमार सुमन

