वर्दी हुई दागदार: दरोगा पर महिला के साथ बलात्कार का आरोप

प्रतीकात्मक छवि

गाजियाबाद, 4 अक्टूबर (Crimes Of India News) । जनपद गाजियाबाद के शालीमार गार्डन क्षेत्र की निवासी एक महिला ने वर्तमान समय में जनपद बरेली की कुंडरा कोठी चौकी के प्रभारी जय सिंह निगम के खिलाफ लोनी थाने में Rape की रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर Police मामले की जांच कर रही है।

सहायक Police आयुक्त लोन सिद्धार्थ गौतम ने शनिवार काे बताया कि न्यायालय के आदेश पर आरोपी उपनिरीक्षक के खिलाफ Rape करने, धोखाधड़ी, सहमति के बिना गर्भपात कराने, धमकी देने सहित विभिन्न धाराओं में Trial दर्ज हुआ है। उन्होंने बताया कि महिला के अनुसार उसने वर्ष 2019 में साहिबाबाद थाने में झगड़े की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वहां तैनात दरोगा जय सिंह निगम ने मामले की विवेचना की थी। आरोप है कि विवेचना के दौरान दरोगा ने महिला से अलग-अलग स्थानों पर ले जाकर कई बार Rape किया। साल 2023 में दरोगा जय सिंह का स्थानांतरण हो गया और वह लोनी थाना क्षेत्र की वंथला चौकी का प्रभारी बन गया। यहां भी दरोगा ने उनसे दबाव में लेकर शारीरिक संबंध बनाए।

शादीशुदा होने की बात छिपाकर दरोगा ने उससे साल 2024 में आर्य समाज मंदिर गाजियाबाद में शादी भी की। आरोप है कि अब दरोगा उन्हें साथ नहीं रख रहा है। पहले से शादीशुदा होने की बात छिपाने का विरोध करने पर दरोगा ने उन्हें धमकाना शुरू कर दिया।

महिला के अनुसार उसने 2024 में कमिश्नर कार्यालय में शिकायत की थी। तब दरोगा ने उनके भाई को झूठे केस में फंसा दिया और उन्हें भी केस में फंसाने की धमकी दी। तब उन्होंने कोर्ट में न्याय की गुहार लगाई। कोर्ट के आदेश पर लोनी थाने में दरोगा के खिलाफ Trial दर्ज किया गया है। एसीपी लोनी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

जनपद बरेली के Police अधिकारियों के अनुसार दरोगा जय सिंह निगम की तैनाती जिले में काफी समय से है। फिलहाल वह नवाबगंज थाने की कुंडरा कोठी चौकी पर प्रभारी के रूप में तैनात है। मीडिया के जरिये उस पर लोनी में रिपोर्ट दर्ज होने की जानकारी मिली है। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

(Crimes Of India) / सुरेश चौधरी

Related posts:

CRIMEsofindia.com/police-took-action-against-black-glass-and-modified-two-wheelers/"class="relpost-block-single" >

Police ने की काले शीशे व मोडिफाईड दुपहिया वाहनों के खिलाफ कार्रवाई

मुठभेड़ में Historysheeter अभियुक्त मुखिया Arrested , गोली लगी

सुन्नी डैम हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट में प्रदर्शन करने वाले यूनियन सदस्यों पर मामला दर्ज

Leave a Comment

Read Next