अज्ञात वाहन चालक ने मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर, मौत

प्रतीकात्मक छवि

गौतमबुद्ध नगर, 6 नवंबर (Crimes Of India) । थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के सेक्टर 60 के एलिवेटेड रोड के पास Motorcycle सवार एक अज्ञात व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। अत्यंत गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए नोएडा के जिला Hospital में भर्ती करवाया गया, जहां उपचार के दौरान गुरुवार काे उनकी मौत हो गई है।

थाना सेक्टर 58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि बीती रात को एक अज्ञात व्यक्ति Motorcycle पर सवार होकर जा रहे थे, तभी सेक्टर 60 के पास एक अज्ञात वाहन चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनकी बाइक में टक्कर मार दिया। उन्हें अत्यंत गंभीर हालत में उपचार के लिए Police ने नोएडा के जिला Hospital में भर्ती करवाया। उन्होंने बताया कि उपचार के दौरान उनकी आज मौत हो गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची Police ने शव को कब्जे में लेकर Post Mortem के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि Police को मृतक के पास से कोई ऐसा दस्तावेज नहीं मिला है। जिसकी वजह से उसकी पहचान की जा सके। उन्होंने बताया कि उसकी Motorcycle फिरोजाबाद जनपद के पते पर रजिस्टर्ड है। Motorcycle के रजिस्ट्रेशन में मोबाइल फोन नंबर नहीं है। मृतक के हाथ पर सुरेश और मोनू लिखा है। उन्होंने बताया कि Police आसपास के लोगों और सोशल मीडिया के माध्यम से शव की पहचान कराने का प्रयास कर रही है।

—————

(Crimes Of India) / सुरेश चौधरी

Related posts:

CRIMEsofindia.com/fir-fir-of-5-60-lakhs-on-fake-gold-jewelery-was-imposed-to-the-bank-again-in-shimla/"class="relpost-block-single" >

शिमला में फ़िर लगाई बैंक को चपत, नकली सोने के गहनों पर लिया 5.60 लाख का लोन, एफआईआर

नील गाय की Murder मामले में सात लोग Arrested , Murder के औजार, दोनाली राइफल और टाटा सफारी बरामद

ओवरलोड वाहनों पर हुई कार्रवाई, दो दिन में 23 ट्रक पकड़े गए, दो लाख रुपये से अधिक का चालान

Leave a Comment

Read Next