
लखनऊ, 12 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh की स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) ने बुधवार को छह साल से फरार चल रही 50 हजार रुपये की इनामी ठग प्रियंका सिंह को Arrested किया है। महिला 2019 से लखनऊ में छिपकर रह रही थी। उस पर प्रदेश के करीब 10 जिलों में धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश और धमकी देने जैसे गंभीर आरोपों में 19 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
एसटीएफ लखनऊ यूनिट के एएसपी ने बताया कि मूलरूप से जानकीपुरम स्थित सहारा स्टेट की रहने वाली 40 वर्षीय प्रियंका सिंह ने पति राजेश सिंह और अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर साल 2011 में ‘फैन बैंक एवेन्यू’ नाम से एक फर्जी निवेश कंपनी बनाई थी। इसका रजिस्टर्ड ऑफिस लखनऊ के हजरतगंज में था। इस कंपनी की शाखा बुंदेलखंड के ललितपुर में भी खोली गई थी, जहां एजेंटों को नियुक्त कर लोगों से एफडी, पासबुक और निवेश प्रमाणपत्र जारी करवाए गए। कुछ ही महीनों में कंपनी ने सैकड़ों निवेशकों से करोड़ों रुपये जमा कर लिए।
इसके बाद प्रियंका, उसके पति और सहयोगी अचानक रातों-रात दफ्तर से दस्तावेज और रकम लेकर गायब हो गए। निवेशकों को जब तक कुछ समझ आता, तब तक कंपनी के सभी दफ्तर बंद हो चुके थे। इसके बाद उसके खिलाफ ललितपुर में Trial दर्ज किया गया है। उसकी Arrested ी के लिए Police ने कई बार दबिश डाली, लेकिन वाे हर बार बचकर निकल जाती थी। बाद में यह पूरा मामला एसटीएफ को सौंप दिया गया।
एसटीएफ टीम ने बुधवार को एक सूचना के बाद एल्डिको कॉलोनी स्थित सौभाग्यम अपार्टमेंट से प्रियंका को Arrested कर लिया। Arrested ी के बाद उसे आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए कोतवाली ललितपुर Police को सौंप दिया गया है।
—————
(Crimes Of India) / Harsh Gautam

