(अपडेट) बुहाना में हेड कांस्टेबल बीस हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

भ्रष्टाचार में Police  कर्मी पकड़ा गया

झुंझुनू, 15 नवंबर (Crimes Of India) । राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने झुंझुनू जिले में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बुहाना थाना Police की हेड कांस्टेबल को रिश्वत लेते पकड़ लिया। एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर झुंझुनू चौकी की टीम ने एसीबी झुंझुनू के उप अधीक्षक Police शब्बीर खान व टीम ने यह ट्रैप कार्रवाई की। टीम ने हेड कांस्टेबल संतोष को बीस हजार रुपये की राशि स्वीकार करते ही Arrested कर लिया।

एसीबी के महानिदेशक Police गोविंद गुप्ता के अनुसार झुंझुनू चौकी को शिकायतकर्ता की ओर से एक प्रकरण में भ्रष्टाचार की शिकायत प्राप्त हुई। परिवादी ने बताया कि वह उसका भाई और चाचा एक आपसी विवाद से जुड़े मामले में बुहाना थाना Police के समक्ष नामजद हैं और इस केस की जांच हेड कांस्टेबल संतोष कर रही थीं। आरोप है कि संतोष ने परिवादी और उसके भाई का नाम हटाने और भाई को Arrested न करने के बदले तीस हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। शिकायत पर एसीबी ने गोपनीय सत्यापन कराया जिसमें रिश्वत मांग की पुष्टि हुई। सत्यापन दौरान 10 नवंबर को तीन हजार रुपये और 14 नवंबर को सात हजार रुपये हेड कांस्टेबल की ओर से लिए जाने की पुष्टि भी मिली। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।

—————

(Crimes Of India) / रमेश

Leave a Comment

Read Next