(अपडेट) पैंसठ वर्षीय महिला और पांच वर्षीय नाती की हत्या, फरार दामाद पर गहराया संदेह

65 वर्षीय महिला और 5 वर्षीय नाती की Murder , फरार दामाद पर गहराया संदेह

पांव काटकर निकाले चांदी के कड़े, तनाव के बीच 8 थानों की Police तैनात

उदयपुर, 6 दिसंबर (Crimes Of India) । राजस्थान के सलूम्बर जिले के सेमारी थाना क्षेत्र के जहात फलां गांव में शुक्रवार देर रात दोहरे Murder कांड की दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। यहां 65 वर्षीय गौरी मीणा और उसके 5 वर्षीय नाती सुरेंद्र की बेरहमी से Murder कर दी गई। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव फैल गया, जिस पर आठ थानों की Police को गांव में तैनात किया गया है।

Police के अनुसार रात करीब 11 बजे अचानक घर से चीख-पुकार सुनाई देने पर पड़ोसी मौके पर पहुंचे, जहां दोनों के शव खून से सने पड़े मिले। मृतका के सिर, छाती और पेट पर गहरे वार किए गए थे, जबकि कड़े निकालने के लिए हमलावरों ने उसके पैरों को तक काट डाला। वारदात के समय परिवार के सदस्य पास ही चल रहे सत्संग में गए हुए थे और गौरी अपने नाती के साथ घर के बाहर बने कमरे में सो रही थी। सुरेंद्र कुछ दिन पहले ही नानी के घर आया था।

शनिवार सुबह एसपी राजेश यादव, डिप्टी चांदमल सिंगारिया व एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। जांच में स्पष्ट हुआ कि वारदात को लूट जैसा दिखाने की कोशिश की गई, जबकि घर से कोई सामान चोरी नहीं हुआ। प्रारम्भिक जांच में Murder का कारण व्यक्तिगत रंजिश माना जा रहा है।

मृतका के पति धन्ना मीणा ने अपने दामाद गंगाराम मीणा को Murder का जिम्मेदार बताते हुए आरोप लगाया कि वह शराब के नशे में आए दिन विवाद करता था और धमकियां देता था। परिवार का कहना है कि गंगाराम किसी साथी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया।

परिजन दामाद व उसके पिता की Arrested ी पर अड़े हुए हैं और Arrested ी तक पोस्टमॉर्टम नहीं करवाने की घोषणा की है। शव सीएचसी सेमारी में रखवाया गया है। Police ग्रामीणों व सामाजिक प्रतिनिधियों से बातचीत कर स्थिति नियंत्रण में रखने का प्रयास कर रही है।

—————

(Crimes Of India) / सुनीता

Leave a Comment

Read Next