
जैसलमेर, 21 अक्टूबर (Crimes Of India News) । जिले के मोहनगढ़ कस्बे के पास नई मंडी क्षेत्र में मंगलवार सुबह दोहरे Murder कांड से सनसनी फैल गई। यहां अनाज व्यापारी मदनलाल सारस्वत और उनके मुनीम रेवंतराम के शव खून से लथपथ हालत में मिले। दोनों की Murder दिवाली की रात को की गई बताई जा रही है। सुबह मंदिर के पुजारी ने दोनों शवों को देखा और Police को सूचना दी।
घटना की जानकारी मिलते ही Police व एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और पूरे इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू की। शुरुआती जांच में Murder धारदार हथियार से किए जाने की आशंका जताई जा रही है।
हनुमान मंदिर के पुजारी मोहनगढ़ निवासी पोकर पुरी ने बताया कि वे सुबह आरती करने के बाद दिवाली की शुभकामना देने व्यापारी मदनलाल की दुकान की ओर गए थे। दुकान के पास कुछ बकरियां थीं, जिन्हें हटाने गए तो देखा कि मदनलाल और रेवंतराम दोनों लहूलुहान हालत में पड़े थे।
मदनलाल की एक दुकान मंडी कैंपस के अंदर और दूसरी बाहर थी। दोनों के शव बाहर वाली दुकान पर मिले। आशंका है कि रात को दुकान के बाहर ही दोनों की Murder की गई।
मृतक मदनलाल सारस्वत बीकानेर जिले के सरूणा गांव के निवासी थे, जबकि उनका मुनीम रेवंतराम बीगा गांव (बीकानेर) का रहने वाला था और लंबे समय से उनके साथ काम कर रहा था।
Police जांच में यह सामने आया है कि मदनलाल ने सोमवार शाम अपनी अल्टो कार में पेट्रोल भरवाया था, ताकि पूजा के बाद दोनों अपने गांव जा सकें। आशंका जताई जा रही है कि Murder के बाद आरोपी उसी कार से मौके से फरार हो गए। Police ने आस-पास के इलाकों में नाकाबंदी कर वाहन की तलाश शुरू कर दी है। एफएसएल टीम ने मौके से खून के नमूने, हथियार के निशान और अन्य साक्ष्य एकत्र किए हैं। प्रारंभिक जांच में लूट या पुरानी रंजिश की संभावना से भी इंकार नहीं किया गया है। Police आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि Murder रों की पहचान की जा सके।
Police अधीक्षक ने बताया कि मामला बेहद गंभीर है। Murder के पीछे के कारणों का पता लगाने और आरोपियों की Arrested ी के लिए विशेष टीम गठित की गई है।
जैसलमेर जैसे शांत जिले में हुए इस सनसनीखेज Murder कांड ने स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों में दहशत फैला दी है।
—————
(Crimes Of India) / रोहित

