(अपडेट) गैंगस्टर एक्ट में वांछित दाे इनामी बदमाश गिरफ्तार

इनामिया बदमाश

उरई, 28 नवंबर (Crimes Of India) । जिले में शुक्रवार काे आटा और कदौरा Police ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित दो बदमाशाें को Arrested किया है। इन दाेनाें पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घाेषित था।

Police अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने शुक्रवार काे पत्रकाराें काे बताया कि थाना आटा और थाना कदौरा की Police टीम चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दाैरान करमचन्द्रपुर गांव निवासी पिंटू सिंह और शीलू सिंह किसी बड़ी वारदात काे अंजाम देने की फिराक में इलाके में माैजूद हैं। इस सूचना पर Police टीम ने बदमाशाें काे घेराबंदी कर करमचंदपुर गांव के बाहर कदौरा से Arrested कर लिया।

एसपी ने बताया कि दोनों अभियुक्तों के खिलाफ पहले से ही चोरी और गैंगस्टर एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं। थाना आटा और थाना कदौरा की Police टीम ने संयुक्त अभियान में इन अभियुक्तों को Arrested अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

—————

(Crimes Of India)

Related posts:

CRIMEsofindia.com/raipur-notorious-usurer-virendra-singh-tomar-arrested-police-took-out-procession/"class="relpost-block-single" >

रायपुर : कुख्यात सूदखोर वीरेंद्र सिंह तोमर Arrested , Police ने निकाला जुलूस

डेढ़ वर्षीय बेटी की Murder मामले में पिता Arrested

मुठभेड़ में हाथरस के तीन Historysheeter Arrested , दो को गोली लगी

Leave a Comment

Read Next