
नई दिल्ली, 15 नवंबर (Crimes Of India) । दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में शुक्रवार एक ही रात में दो युवकों की चाकू से वारकर Murder कर दी गई। न्यू उस्मानपुर इलाके में जहां सिगरेट पीने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की चाकू से वारकर Murder कर दी गई, वहीं गोविंदपुरी इलाके में एक लड़की से दोस्ती को लेकर हुए विवाद में युवक की बेरहमी से Murder कर दी।
न्यू उस्मानपुर Murder के मामले में Police ने दो नाबालिग समेत तीनों आरोपितों को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपित की पहचान समीर (19) के रूप में हुई है। Police ने आरोपिताें के पास से वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया है। वहीं गोविंदपुरी Murder के मामले में Police ने मुख्य आरोपित अमर उर्फ बुद्धा (19) को Arrested कर लिया है।
घटना नंबर-1
सिगरेट को लेकर हुए विवाद में युवक की Murder …
न्यू उस्मानपुर इलाके में शुक्रवार रात तीन लड़कों ने सिगरेट पीने के विवाद में मोहित कुमार (23) की चाकू से वारकर Murder कर दी। आरोपिताें ने मोहित की जांघ और सीने में दो चाकू मारे। बाद में आरोपित फरार हो गए। अधिक खून बहने के बाहर जग प्रवेश चंद Hospital में उसे मृत घोषित कर दिया गया। Police उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि मोहित अपने परिवार के साथ एफ-ब्लॉक, ब्रह्मपुरी में रहता था। इसके परिवार में पिता नरेश कुमार, मां पुष्पा और एक बड़ी बहन है। पिता भागीरथ पैलेस की एक दुकान पर काम करते हैं, वहीं मोहित ग्रीन पार्क स्थित एक निजी कंपनी में नौकरी करता था।
शुक्रवार शाम को वह अपने दोस्त शिब्बू के साथ गली में मौजूद था। इस बीच किसी का काम आने पर दोनों दोस्त न्यू उस्मानपुर की भगत सिंह कालोनी पहुंचे। वहां आरोपी समीर दो नाबालिग लड़कों के साथ मौजूद था। शिब्बू सिगरेट पी रहा था। इस दौरान 15 साल का नाबालिग उससे सिगरेट फेंकने के लिए कहने लगा। मना करने पर झगड़ा हो गया। 15 साल के नाबालिग ने चाकू निकालकर मोहित की जांघ पर मार दिया। इसके अलावा उसके सीने पर भी चाकू का वार किया गया। Hospital ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। Police ने बाद में समीर और दोनों नाबालिगों को दबोच लिया। उनसे पूछताछ जारी है।
घटना नंबर-2
लड़की को लेकर हुए विवाद में युवक की Murder …
दक्षिण पूर्वी जिले के गोविंदपुरी के प्रवासी एकता पार्क कैंप में शुक्रवार देर रात रोशन कुमार (23) की गला रेतने के अलावा पेट में चाकू मारकर Murder कर दी गई। Police ने मामला दर्ज कर एक आरोपfr अमन उर्फ बुद्धा को Arrested कर लिया। जांच हुई तो पता चला कि एक लड़की से दोस्तों को लेकर आरोपित अमन ने अपने तीन-चार साथियों के साथ मिलकर Murder की। रोशन परिवार के साथ ओखला फेस-1 की झुग्गियों में रहता था। शुक्रवार को काम से आने के बाद रोशन घर पर मौजूद था। इस बीच करीब आठ बजे उसके मोबाइल पर किसी का कॉल आया।
रोशन गोविंदपुरी के प्रवासी एकता पार्क कैंप पहुंचा। वहां पर चार-पांच आरोपितों से उसकी कहासुनी होने लगी। इस बीच एक युवक ने चाकू निकालकर उसका गला रेत दिया। Police ने Murder का मामला दर्ज कर मुख्य आरोपित अमन को Arrested कर लिया है। शुरुआती जांच के दौरान एक लड़की को लेकर हुए विवाद की बात सामने आई है।
—————
(Crimes Of India) / कुमार अश्वनी

