यूपी की औरैया पुलिस ने भारी मात्रा में पकड़ा अवैध पटाखाें का जखीरा

अवैध बारूद के साथ Arrested  युवक

औरैया, 18 अक्टूबर (Crimes Of India News) । दीपावली त्योहार पर सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए Uttar Pradesh के औरैया जिले में Police ने शुक्रवार देर रात को अलग-अलग जगहों पर छापा मारा। मौके से लगभग 4.86 कुंतल अवैध पटाखा पकड़ा है। तीन आरोपित Arrested किए गए हैं, जबकि एक व्यक्ति फरार है।

एरवाकटरा थाना क्षेत्र के गांव ऐरवाकुइली में घनी आबादी वाले इलाके के एक मकान में नायब तहसीलदार बिधूना और उपनिरीक्षक मुकेश कुमार ने छापा मारा। यहां से दो कुंतल 85 किलोग्राम पटाखा बरामद किया। इसकी कीमत लगभग सात लाख रुपये है। मौके से प्रिंस उर्फ कन्हैया को Arrested किया गया, जबकि उसका पिता दिलीप गुप्ता फरार हो गया।

दूसरी कार्रवाई भी इसी थाना क्षेत्र के गांव नगला दौलत में हुई। Police ने चौराहे पर अवैध रूप से बिक्री कर रहे 93 किलोग्राम अवैध पटाखा पकड़ा है। यहां मौके से संजीव Arrested किया गया है।

तीसरी कार्रवाई में Police ने बरौनाकलां गांव के जनता इंटर कॉलेज के पास तिराहे पर एक क्विंटल आठ किलोग्राम अवैध पटाखा के साथ शिवकांत को Arrested किया है। इसके अतिरिक्त, औरैया सदर कोतवाली Police ने नीरज पुत्र किशन को 10 किलोग्राम आतिशबाजी के साथ पकड़ा।

Police अधीक्षक अभिषेक भारती ने बताया कि दीपावली पर अवैध पटाखा भंडारण को लेकर कार्रवाई जारी है। दीवाली के अवसर पर किसी प्रकार की दुर्घटना न हो, इसके लिए अवैध पटाखा भंडारण और बिक्री के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। आबादी वाले क्षेत्रों में पटाखों का भंडारण अत्यंत खतरनाक है और Police ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई कर रही है।

(Crimes Of India) कुमार

Leave a Comment

Read Next