उप्र एसटीएफ के हत्थे चढ़ा पचास हजार का ईनामी

Arrested  पच्चास हजार के इनामी बदमाश का छाया चित्र

प्रयागराज, 20 नवम्बर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh स्पेशल टास्क फोर्स की प्रयागराज फील्ड इकाई ने गुरूवार को पचास हजार के ईनामी बदमाश को कौशाम्बी जिले के संदीपन घाट थाना क्षेत्र से लोहरा गांव के पास से Arrested किया। इसके खिलाफ नवाबगंज थाने में विधिक कार्रवाई की जाएगी। यह जानकारी Police उपाधीक्षक शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने दी।

उन्होंने बताया कि Arrested आरोपित प्रयागराज जिले के सोरांव थाना क्षेत्र में स्थित लोहरा गांव निवासी आलम पुत्र अफसर है। इसके खिलाफ प्रयागराज के नवाबगंज और सोरांव थाने में लूट एवं छिनैती करने के कुल 8 आपराधिक मुकदमे दर्ज है। वर्ष 2024 में लूट का Trial दर्ज किया गया है। जिसके बाद से यह फरार था और इसकी Arrested ी के लिए पचास हजार रूपए का इनाम घोषित किया गया है।

Uttar Pradesh एसटीएफ की विभिन्न इकाई के द्वारा अपराधियों की Arrested ी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत एसटीएफ की प्रयागराज फील्ड इकाई के प्रभारी जय प्रकाश राय के नेतृत्व में उप निरीक्षक विनय तिवारी उनकी टीम के सिपाही प्रवीण जायसवाल, रोहित, अनूप राय, अजय कुमार यादव, किशन चन्द्र, सुनील कुमार चालक अखण्ड प्रताप ​पाण्डेय को उसकी तलाश में लगाया गया था। टीम ने मुखबिर की सूचना पर टीम ने कौशाम्बी जिले के संदीपन घाट के लोहरा गांव से Arrested किया।

—————

(Crimes Of India) / रामबहादुर पाल

Leave a Comment

Read Next