फ्लैट में खुले स्पा सेंटर पर वाराणसी पुलिस की छापेमारी

स्पा सेंटर से पकड़ाई युवतियां

वाराणसी, 02 दिसम्बर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के वाराणसी में सिगरा स्थित एक अपार्टमेंट में चल रहे स्पा सेंटर पर छापेमारी से हड़कंप मच गया।यह फ्लैट एक राजनीतिक दल से जुड़ी महिला के नाम पर है। सिगरा थाना के प्रभारी निरीक्षक मनोज मिश्रा ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि बीती रात सिगरा और महमूरगंज में दो स्थानों पर Police टीम ने छापेमारी करके स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे जिस्मफरोशी को पकड़ा है। सिगरा पर जिस फ्लैट में स्पा सेंटर चल रहा था, वह एक राजनीतिक दल से जुड़ी महिला के नाम पर है। पूजा और निशा नाम की महिलाओं ने यह फ्लैट उनसे किराए पर ले रखा था। पूजा, निशा समेत पकड़े गए युवक और युवतियों के विरुद्ध Trial पंजीकृत किया गया है। पकड़ी गईं युवतियों में ज्यादातर कम उम्र की लड़कियां शामिल हैं।

—————

(Crimes Of India) / श.चन्द्र

Related posts:

CRIMEsofindia.com/municipal-corporation-bareillys-tax-inspector-arrested-for-taking-bribe-of-50-thousand/"class="relpost-block-single" >

नगर निगम बरेली के टैक्स इंस्पेक्टर 50 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ Arrested

जींद : भट्ठा मुनीम ने फांसी लगा की आत्मMurder

हादसे में पलटा ट्रक, मुर्गियों की दबने से मौत

Leave a Comment

Read Next