वाराणसी: तीन वर्ष से फरार बलात्कार आरोपित 25 हजार का इनामिया गिरफ्तार

Arrested  आरोपित के साथ Police  टीम

वाराणसी, 06 दिसंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के वाराणसी जनपद के कैंट थाना Police ने तीन वर्ष से फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी व Rape के आरोपित गप्पू उर्फ़ राजनाथ को Arrested कर लिया। य़ह जानकारी शनिवार को थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्र ने पत्रकारों को दी।

थाना प्रभारी ने बताया कि Police आयुक्त के निर्देशन में आरोपित की Arrested ी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा था। गप्पू उर्फ़ राजनाथ के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई भी प्रचलित थी। Police टीम ने उसे उसके घर ग्राम बेनीपुर, थाना मिर्जामुराद से दबोच लिया। आरोपित पर वर्ष 2023 में दर्ज Rape , लूट और धमकी के मुकदमे में वांछित होने का आरोप है। उस पर आरोप है कि उसने अपने साथी प्यारे लाल के साथ तंत्र–मंत्र का झांसा देकर पीड़िता से Rape किया था तथा झाड़-फूंक के नाम पर उसका मंगलसूत्र और कान की बाली लूट ली थी। इस मामले में सह–आरोपी प्यारे लाल काे वर्ष 2023 में ही Arrested कर जेल भेजा जा चुका था, जबकि गप्पू उर्फ़ राजनाथ लगातार फरार था। उसकी Arrested ी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था और न्यायालय से उसके विरुद्ध एनबीडब्ल्यू भी जारी हुआ था। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

—————

(Crimes Of India) / श्रीधर त्रिपाठी

Related posts:

CRIMEsofindia.com/cyber-u200bu200bteams-will-go-to-outside-states-in-search-of-online-fraudsters/"class="relpost-block-single" >

ऑनलाइन फ्रॉड करने वालों की तलाश में बाहरी राज्यों का रुख करेंगी साइबर टीमें

80 लाख रुपये की सोना, चांदी और सिगरेट जब्त, दो Arrested

मोतिहारी में साइबर फ्राॅड गिरोह का खुलासा,पाकिस्तानी लिंक आया सामने

Leave a Comment

Read Next