वाराणसी: एसओजी —टू ने राजादरवाजा में छापेमारी कर 170 किग्रा अवैध पटाखा बरामद किया,हड़कम्प

अवैध पटाखे के साथ आरोपित दुकानदार

आरोपित फुरकान Arrested ,टीम ने गुप्त रेकी कर पुख्ता जानकारी जुटाई

वाराणसी,14 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के वाराणसी में Police आयुक्त मोहित अग्रवाल के निर्देशन में गठित एसओजी-2 टीम ने दीपावली के पूर्व मंगलवार को चौक थाना क्षेत्र के राजादरवाजा में छापेमारी कर 170 किग्रा अवैध पटाखे के साथ दुकानदार को भी धर दबोचा। टीम की कार्रवाही से अवैध पटाखा का कारोबार करने वाले इलाकाई दुकानदारों में हड़कम्प मच गया। सभी मौके से हटबढ़ गए।

Arrested आरोपित फुरकान पुत्र स्वर्गीय फारुख, निवासी राजादरवाजा अपने घर में ही पटाखों का भंडारण कर रखा था। Arrested फुरकान को शाम को चौक थाने में बरामद अवैध पटाखों के साथ मीडिया के सामने पेश किया गया।

एसओजी —2 टीम की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार राजादरवाजा में अवैध पटाखों के भण्डारण की जानकारी पर गुप्त रेकी कर पुख्ता जानकारी जुटाई गईं । इसके बाद सही समय पर छापेमारी की गई। बताया गया गया कि एसओजी-2 टीम निरंतर अवैध गतिविधियों, विशेषकर विस्फोटक एवं प्रतिबंधित वस्तुओं के भण्डारण एवं बिक्री के विरुद्ध अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही कर रही है । Police उपायुक्त (अपराध) सरवणन टी. के नेतृत्व में यह सफलता मिली। आरोपित से पूछताछ के साथ ही उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।

—————

(Crimes Of India) / श्रीधर त्रिपाठी

Related posts:

CRIMEsofindia.com/case-of-cheating-not-made-by-taking-loan-from-bank/"class="relpost-block-single" >

बैंक से लोन लेकर नहीं बनाया घर, धोखाधड़ी का मामला दर्ज

एक देशी कट्टा व करतूस, 2.18 लाख बरामद

नकली नोट के साथ एक Arrested

Leave a Comment

Read Next