मुठभेड़ में शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, गोली लगी

Arrested  अभियुक्त
मौक पर मौजूद Police

फिरोजाबाद, 28 सितम्बर (Crimes Of India News) । थाना पचोखरा व मिशन शक्ति Police टीम ने रविवार शाम चोरी में वांछित शातिर अभियुक्त रामगोपाल उर्फ पप्पू उर्फ करन को मुठभेड़ में Arrested किया है। Police ने पैर में गोली लगने से घायल अभियुक्त को उपचार के लिए Hospital में भर्ती कराया है।

अपर Police अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि थानाध्यक्ष थाना पचोखरा पारुल मिश्रा मिशन शक्ति Police टीम के साथ रविवार शाम क्षेत्र में गश्त पर थी। तभी उन्होंने सूचना पर चोरी के मामले में वांछित अभियुक्त रामगोपाल उर्फ पप्पू उर्फ करन पुत्र ग्रीश चन्द निवासी नई आबादी रहना एकता नगर थाना उत्तर को पशु पैठ तिराहा नारखी रोड़ से श्रीनगर की तरफ मुठभेड़ में Arrested किया है। जबकि इसका एक साथी भागने में सफल रहा। Arrested अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा, कारतूस व भारी मात्रा में चोरी हुए आभूषण बरामद हुए हैं।

एएसपी ने बताया कि घायल अभियुक्त को उपचार के लिए Hospital भिजवाया गया है। वहीं फरार अभियुक्त की Arrested ी के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है।

(Crimes Of India) / कौशल राठौड़

Leave a Comment

Read Next