
मीरजापुर, 17 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के मीरजापुर के Police और बदमाशों के बीच गुरुवार रात हुई मुठभेड़ में अन्तर्जनपदीय वांछित चोर और असलहा तस्कर सुन्दरम उपाध्याय घायल हो गया। पड़री थाना क्षेत्र के उमरिया अयोध्या प्रसाद मोड़ के पास हुई इस मुठभेड़ में Police ने अभियुक्त को पकड़ लिया। उसके कब्जे से एक पिस्टल, एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, एक बुलेट Motorcycle और 700 रुपये नगद बरामद किए गए।
जानकारी के अनुसार, एसपी नगर और सीओ सदर के नेतृत्व में पड़री Police , एसओजी और सर्विलांस टीम द्वारा संयुक्त रूप से संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि वांछित Criminal सुन्दरम उपाध्याय अवैध असलहों के साथ झिंगुरा रोड की ओर से आ रहा है। Police ने घेराबंदी की तो आरोपी ने Arrested ी से बचने के लिए Police पर Firing शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में Police ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिससे उसके पैर में गोली लग गई।
घायल बदमाश को Police अभिरक्षा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पड़री ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसे सदर Hospital रेफर कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार, उसकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है।
एसपी नगर रितेश सिंह ने बताया कि Arrested अभियुक्त थाना पड़री में दर्ज मुकदमे में वांछित था। बरामदगी और Arrested ी के बाद Police ने उसके खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
—————
(Crimes Of India) / गिरजा शंकर मिश्रा

