
प्रयागराज, 22 नवंबर (Crimes Of India) । उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित कर्नलगंज थाने की Police टीम ने शुक्रवार को एक शातिर Criminal को गिरफतार किया। Police टीम ने Arrested आरोपित के कब्जे से पिस्टल और कारतूस बरामद किया है।
Police उपायुक्त नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि गिरफ़्तार आरोपित प्रयागराज जिले के मऊआईमा थाना क्षेत्र के माऊआईया कस्बा निवासी इमरान है। इसके खिलाफ गैंगस्टर सहित कुल 17 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इसकी Arrested ी अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को कर्नलगंज थाना क्षेत्र से Arrested किया और विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
—————
(Crimes Of India) / रामबहादुर पाल

