बरेली जंक्शन पर जहरखुरानी करने वाला शातिर बदमाश गिरफ्तार, 45 नशीली गोलियां बरामद

बरेली जंक्शन पर पकड़ा गया शातिर जहरखुरानी गिरोह का सदस्य वसीम, जिसके कब्जे से जीआरपी Police  ने 45 नशीली गोलियां, नकदी और अन्य सामान बरामद किया। मौके पर मौजूद जीआरपी टीम के अधिकारी।

बरेली, 6 नवंबर (Crimes Of India) । जीआरपी Police ने रेलवे स्टेशन बरेली जंक्शन पर यात्रियों को जहरखुरानी का शिकार बनाने वाले एक शातिर बदमाश को Arrested किया है। Police ने आरोपित के कब्जे से 45 नशीली गोलियां बरामद की हैं। पकड़ा गया आरोपित मुजफ्फरनगर का रहने वाला है, जो कई जिलों में जहरखुरानी और चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है।

Police अधीक्षक रेलवे आशुतोष शुक्ला के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत, Police उपाधीक्षक रेलवे मुरादाबाद अनिल कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक जीआरपी बरेली जंक्शन सुशील कुमार वर्मा के नेतृत्व में टीम ने प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर चेकिंग के दौरान संदिग्ध युवक को पकड़ा। तलाशी में उसके पास से नशीली गोलियां बरामद हुईं।

पकड़े गए युवक की पहचान वसीम पुत्र मोहम्मद हारून निवासी ग्राम निरमानी, थाना शाहपुर, जनपद मुजफ्फरनगर (उम्र 22 वर्ष) के रूप में हुई है। पूछताछ में वसीम ने स्वीकार किया कि वह ट्रेनों और प्लेटफॉर्म पर यात्रियों को पेय पदार्थ में नशीली गोली मिलाकर बेहोश करता था और फिर नकदी, मोबाइल व अन्य कीमती सामान चोरी कर लेता था।

जीआरपी Police ने आरोपित के पास से 3200 रुपये (बरेली जंक्शन मामले से संबंधित) और 6250 रुपये (मुरादाबाद जंक्शन मामले से संबंधित) नकद भी बरामद किए हैं। आरोपी पर NDPS ACT सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।

Police अधीक्षक रेलवे आशुतोष शुक्ला ने कहा, “अभियुक्त शातिर किस्म का Criminal है जो लंबे समय से ट्रेनों में यात्रियों को निशाना बना रहा था। उसकी Arrested ी से जहरखुरानी व चोरी की घटनाओं पर निश्चित ही अंकुश लगेगा।”

(Crimes Of India) / देश दीपक गंगवार

Leave a Comment

Read Next