पुलिस मुठभेड़ के दौरान शातिर गोकश गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

Police  मुठभेड़ के दौरान शातिर गोकश Arrested , पैर में लगी गोली

गौतम बुद्ध नगर, 10 अक्टूबर (Crimes Of India News) । थाना दनकौर Police ने देर रात को मुठभेड के दौरान एक गोकशी करने वाले बदमाश को Arrested किया है। Police द्वारा चलाई गई गोली उसके पैर में लगी है। Police ने इसके पास से एक Motorcycle , देशी तमंचा और कारतूस बरामद किया है।

अपर Police उपायुक्त जोन तृतीया सुधीर कुमार ने बताया कि थाना दनकौर Police बृहस्पतिवार की देर रात को चपरगढ़ पुलिया के पास चेकिंग कर रही थी, तभी Motorcycle पर सवार होकर कुछ बदमाश आते हुए दिखाई दिए। शक होने पर Police ने उन्हें रुकने का इशारा किया। उन्होंने बताया कि बदमाश रूकने की बजाए भागने लगे। Police ने पीछा करके उन्हें घेर लिया। Police से अपने आपको घिरा हुआ देख बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से Police पार्टी पर गोली चलाई। उन्होंने बताया की जवाबी कार्रवाई में Police ने भी गोली चलाई। Police द्वारा चलाई गई गोली एक बदमाश राजा पुत्र हाकमीन निवासी ग्राम देहरा थाना धौलाना जिला हापुड़ के पैर में लगी है। इसकी उम्र 23 वर्ष है। उन्होंने बताया कि उक्त बदमाश को उपचार के लिए Hospital में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने बताया कि इसके खिलाफ जनपद हापुड़ सहित विभिन्न जगहों पर गोकशी,अवैध हथियार रखने सहित विभिन्न धाराओं में Trial दर्ज है।

—————

(Crimes Of India) / सुरेश चौधरी

Leave a Comment

Read Next