
फिरोजाबाद, 6 दिसंबर (Crimes Of India) । थाना पचोखरा Police व एसओजी टीम ने शनिवार रात एक शातिर चोर को मुठभेड़ में Arrested किया है। Police ने पैर में गोली लगने से घायल अभियुक्त को उपचार के लिए Hospital भिजवाया है। जबकि एक अभियुक्त भागने में सफल रहा।
अपर Police अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि थाना पचोखरा क्षेत्र अन्तर्गत 24 नवंबर की रात्रि में चोरों ने एक घर से 3 मोबाइल व कुछ रुपए चोरी कर ले गए। Police ने पीड़ित की तहरीर पर Trial दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी। विवेचना के दौरान अभियुक्तगण अवधेश पुत्र सुनील कुमार निवासी प्रेमनगर ठारपूठा थाना रामगढ़ व गुलशन पुत्र शेरसिंह निवासी नगला करन सिंह थाना उत्तर के नाम प्रकाश में आये थे।
उन्होंने बताया कि थानाध्यक्ष पचोखरा अमित तोमर Police टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे तभी सूचना मिली कि निहाल सिंह की पुलिया के पास दोनों अभियुक्त इकट्ठा हुए है तथा किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना कर Police ने घेराबंदी की तो दो संदिग्ध दिखे जिन्होंने Police टीम पर Firing कर दी। Police की आत्मरक्षार्थ की गयी जबावी Firing में एक संदिग्ध व्यक्ति के पैर में गोली लग गयी। अभियुक्त को Police मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में Arrested किया गया है। दूसरा संदिग्ध व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। जिसकी Arrested ी हेतु 02 टीमों के द्वारा दबिश दी जा रही है। घायल अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर, 01 खोखा कारतूस 315 बोर, 01 जिंदा कारतूस 315 बोर व 01 चोरी का मोबाइल फोन, 900 रुपये बरामद हुए है। घायल अभियुक्त की पहचान वांछित अभियुक्त अवधेश के रूप में हुई है।
एएसपी ने बताया कि घायल अभियुक्त को Police अभिरक्षा में उपचार के लिए जिला Hospital में भर्ती कराया है।
(Crimes Of India) / कौशल राठौड़

