अमेठी : पुलिस मुठभेड़ में शातिर चोर घायल

अपर Police  अधीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह
मुठभेड़ में घायल युवक को Hospital  ले जाने की फोटो

अमेठी, 29 सितंबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के जनपद अमेठी में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार की रात में Police और शातिर चोर के बीच मुठभेड़ हो गई। Police की जवाबी कार्रवाई में बदमाश घायल होकर गिर पड़ा, जिसे दबोच लिया गया। Arrested अभियुक्त पर चोरी और नकबजनी के कई मुकदमे पहले से दर्ज हैं।

जिले के अपर Police अधीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि थाना अमेठी प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सिंह, स्वाट प्रभारी उपनिरीक्षक अनूप कुमार सिंह और सर्विलांस प्रभारी उपनिरीक्षक दयाशंकर मिश्र अपनी टीम के साथ संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान सूचना मिली कि नौगिरवा चौराहे से एक संदिग्ध युवक काली Motorcycle से Police चेकिंग से बचते हुए मुंशीगंज की तरफ भागा है। सूचना पर Police टीम ने मुंशीगंज नहर पटरी पर घेराबंदी की। थोड़ी देर बाद जैसे ही संदिग्ध बाइक सवार दिखाई दिया, Police ने उसे रोकने का प्रयास किया। रोकने पर बदमाश ने Motorcycle मोड़कर भागने की कोशिश की और Police टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। Police ने भी जवाबी Firing की, जिससे आरोपी के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा। पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम अरुण (20) पुत्र बैजनाथ निवासी ग्राम बानथान थाना मुंशीगंज, बताया। उसके कब्जे से एक तमंचा, एक जिंदा व एक खोखा कारतूस 315 बोर, ओप्पो A78 मोबाइल फोन, 1,400 रुपये नकद तथा बिना नंबर प्लेट की स्प्लेंडर Motorcycle बरामद हुई। पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि उसने अमेठी क्षेत्र में कई चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। बरामद मोबाइल फोन गौरीगंज में हुई मारपीट की घटना से संबंधित पाया गया।

Police ने घायल बदमाश को उपचार के लिए Hospital भेजा और उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में Trial दर्ज किया। उसके विरुद्ध थाना अमेठी, मुंशीगंज और गौरीगंज में पहले से चोरी व नकबजनी समेत कई आपराधिक मुकदमे पंजीकृत हैं। Police अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने मुठभेड़ में शामिल टीम को सराहना दी है।

—————

(Crimes Of India) / लोकेश त्रिपाठी

Related posts:

CRIMEsofindia.com/wifes-brutal-beating-for-dowry-was-attacked-by-family/"class="relpost-block-single" >

दहेज के लिए पत्नी की निर्मम पिटाई, परिवार ने किया जानलेवा हमला

बरेली में फार्मासिस्ट का धर्म परिवर्तन कराकर साइबर फ्रॉड में धकेला, दाे आराेपित Arrested

Police मुठभेड़ में मोबाइल लूट कांड का बदमाश घायल, तमंचा समेत Arrested

Leave a Comment

Read Next