अवैध वसूली का वीडियो वायरल, बदौसा के थानाध्यक्ष व सिपाही निलंबित

File photo

बांदा, 22 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के बांदा जनपद में बालू के अवैध खनन और परिवहन का गोरखधंधा लंबे समय से चर्चा में है। आरोप अक्सर लगते रहते हैं कि इस अवैध कारोबार में Police और खनन माफिया की मिलीभगत रहती है। अब एक डिजिटल ऐप के माध्यम से सामने आए स्टिंग वीडियो ने इन आरोपों को फिर से पुख्ता कर दिया है। स्टिंग में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि Police कर्मी खुलेआम बालू से लदे ट्रकों को छोड़ने के बदले रुपये लेते नजर आ रहे हैं।

वीडियो सामने आने के बाद बांदा Police प्रशासन में हड़कंप मच गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए Police अधीक्षक पलाश बंसल ने तत्काल कार्रवाई की। उन्होंने थाना बदौसा के थानाध्यक्ष कुलदीप कुमार तिवारी और आरक्षी अनुराग यादव को प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। Police अधीक्षक ने कहा कि डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से प्राप्त वीडियो की जांच कराई गई, जिसमें स्पष्ट रूप से रुपये लेते हुए Police कर्मी दिखाई दिए।

एसपी पलाश बंसल ने बताया कि इस प्रकरण की जांच सहायक Police अधीक्षक को सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में थाना बदौसा में नियुक्त आरक्षी अनुराग यादव द्वारा रुपये लेने की पुष्टि हुई है, जिसके बाद यह कठोर कार्रवाई की गई। साथ ही संबंधित अधिकारियों पर विभागीय और अनुशासनात्मक जांच भी प्रारंभ कर दी गई है।

सूत्रों के अनुसार, यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसके बाद जनता में आक्रोश फैल गया। लोगों ने मांग की कि ऐसे भ्रष्ट Police कर्मियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कोई भी कानून व्यवस्था से खिलवाड़ न कर सके।

Police अधीक्षक ने यह भी स्पष्ट किया कि Police विभाग में भ्रष्टाचार और अनुशासनहीनता किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि पारदर्शिता और ईमानदारी Police की प्राथमिकता है। उन्हाेंने सभी थाना प्रभारियों को चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या भ्रष्ट आचरण पाए जाने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

(Crimes Of India) / अनिल सिंह

Leave a Comment

Read Next