
जोधपुर, 18 अक्टूबर (Crimes Of India News) । दीपावली पर्व पर शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए Police कमिश्ररेट में चौकसी बढ़ा दी गई है। कमिश्नरेट जोधपुर में अब सेना की तर्ज पर ओपन मिनी ट्रक में एके-47 राइफल व पप एक्शन गन के साथ क्विक रेस्पांस टीम (क्यूआरटी) के कमाण्डो और Police के जवान गश्त कर रह है।
Police कमिश्नर ओमप्रकाश ने डीजीपी राजीव कुमार शर्मा के आदेश पर क्विक रेस्पांस टीम (क्यूआरटी) का गठन किया है। एके-47 राइफल व पप एक्शन गन के साथ Police लाइन से जवान व क्यूआरटी के कमाण्डो तैनात किए गए हैं। क्यूआरटी गश्त के लिए अतिरिक्त Police उपायुक्त मुख्यालय नाजिम अली को नोडल अधिकारी बनाया गया है। एके-47 राइफल व पप एक्शन गन लिए Police के जवान शहर में गश्त कर रहे है। क्यूआरटी प्रतिदिन तीन पारियों में गश्त कर रही है।
(Crimes Of India) / सतीश

