
पूर्वी चंपारण, 21 नवंबर (Crimes Of India) ।जिले के दरपा थाना क्षेत्र अंतर्गत तिनकोनी गांव में शुक्रवार की सुबह मुकेश सहनी के विकासशील इंसान पार्टी के एक नेता कामेश्वर सहनी (45) की गोली मारकर Murder कर दी गई है।
घटना सुबह उस वक्त हुई जब कामेश्वर सहनी नित्यक्रिया से निवृत होने के बाद चापाकल पर मुंह-हाथ धो रहे थे,तभी अज्ञात अपराधियो ने पीछे से तीन गोली और गिरने के बाद कनपटी एक गोली मारी,चार गोली लगने से मौके पर ही कामेश्वर सहनी की मौत हो गई।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची दरपा थाने की Police को आक्रोशित ग्रामीणों का गुस्सा झेलनी पड़ी, लोगो ने कुछ देर तक Police को शव नहीं उठाने दे रहे थे।हालांकि समझाने बुझाने के बाद Police ने शव अपने अभिरक्षा में लेकर Post Mortem के भेज दिया।मिली जानकारी के अनुसार कामेश्वर सहनी अपने पीछे तीन पुत्रों को छोड़ गए हैं। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है,जबकि उनके पैतृक गांव तिनकोनी में मातमी सन्नाटा पसरा है।
घटना की जानकारी मिलते ही नवनिर्वाचित नरकटिया M.L.A. विशाल शाह ने शोक व्यक्त करते हुए इसकी निष्पक्ष जांच की मांग की है। जबकि पूर्व मंत्री सह आरजेडी के पूर्व M.L.A. डॉ. शमीम अहमद ने घटना को लेकर सरकार को घेरते हुए कहा कि अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि गांव में घुसकर घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। उन्होंने उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।
दरपा थानाध्यक्ष अनीश कुमार ने बताया कि जांच शुरू कर दी गई है। घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम पहुंची है। अपराधियों को जल्द ही Arrested कर लिया जाएगा। वीआईपी जिलाध्यक्ष अशोक सहनी ने बताया कि कामेश्वर सहनी पूर्व में छौड़ादानो के प्रखंड अध्यक्ष थे। उनके बेहतर कार्य को देखते हुए उन्हे हाल में ही रक्सौल जिला संगठन के प्रभारी पद दिया गया था।उन्होने घटना को लेकर रोष व्यक्त करते हुए अपराधियो की शीघ्र Arrested ी की मांग की है।
—————
(Crimes Of India) / आनंद कुमार

