नवादा में ग्रामीण चिकित्सक की अपहरण कर हत्या ,ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

सड़क जाम करते ग्रामीण

नवादा,28 सितंबर (Crimes Of India News) । नवादा जिले के. वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के झौर ग्राम में एक 26 वर्षीय युवा प्राइवेट ग्रामीण चिकित्सक प्रकाश कुमार का अपहरण कर Murder कर दी गई।

परिवार का आरोप है कि अपराधियों ने इलाज के बहाने उसे बुलाया, फिरौती की मांग की और फिर बेरहमी से कत्ल कर शव को जिले के बधार क्षेत्र में फेंक दिया.घटना के खुलासे के बाद इलाके में दहशत फैल गई है। आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार को झौर मोड़ पर सड़क जाम कर दी, Police के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आगजनी कर दी। शव को सड़क पर रखकर जाम किया गया. शनिवार की लाश मिलने के बाद Police के खिलाफ लगातार आक्रोश ग्रामीण का देखा जा रहा है।

परिवार और ग्रामीणों का दावा है कि यह Murder Police की लापरवाही का नतीजा है । झौर गांव में सड़क किनारे चिकित्सा सेवा दे रहे थे। शुक्रवार रात करीब 9:30 बजे किसी ने इलाज कराने के बहाने उन्हें बाइक पर बिठाकर ले गया। सुबह तक न लौटने पर परिजनों में हड़कंप मच गया। शनिवार को दिन में ही वारिसलीगंज Police को लिखित सूचना दी गई, लेकिन कार्रवाई में देरी हुई। रात सोशल मीडिया पर एक शव का फोटो वायरल हो गया, जिसे ग्रामीणों ने प्रकाश के रूप में पहचान लिया तब परिवार का गुस्सा फूट पड़ा।

ओम भूषण प्रसाद ने बताया कि प्रकाश गांव का लाल था। Criminal बेलगाम हो चुके हैं। Police को सूचना देने के बावजूद कोई एक्शन नहीं लिया गया। उन्होंने कहा कि अगर समय पर कार्रवाई होती तो शायद जान बच जाती। परिवार ने अपहरण के पीछे फिरौती की मांग का आरोप लगाया है। प्रदर्शन का दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने झौर मोड़ पर सड़क जाम कर Police पर शिथिलता का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की।

—————

(Crimes Of India) / संजय कुमार सुमन

Related posts:

CRIMEsofindia.com/two-persons-arrested-on-charges-of-cattle-smuggling/"class="relpost-block-single" >

गोवंश तस्करी के आरोप में दो व्यक्ति Arrested

वरिष्ठ लिपिक का यमुना में कूदकर आत्मMurder करने का मामला

रोहडू के जंगल में मिला नर कंकाल, नहीं हुई शिनाख्त

Leave a Comment

Read Next