
जौनपुर, 10 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh में जौनपुर जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र में रविवार देर रात Police और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। Police की गोली से घायल बदमाश को Arrested कर लिया गया।
अपर Police अधीक्षक (देहात) आतिश कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि बंधवा तिराहे पर रविवार की देर रात वाहन चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान Police ने एक संदिग्ध वाहन चालक को रोकने का प्रयास किया तो उसने Firing शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में Police ने भी गोली चलाई, जिसमें वह घायल हो गया। Police ने उसे Arrested कर लिया।
एएसपी देहात ने बताया कि घायल युवक की पहचान करण चौहान के रूप में हुई। वह 9 अक्टूबर को मोलानापुर गांव में राज सिंह चौहान पर हुई Firing की घटना में वांछित था। उसकी Arrested ी के लिए तीन टीमें लगी थी। अभियुक्त करण के पास से तमंचा मय कारतूस और एक Motorcycle बरामद किए गया। अभियुक्त के खिलाफ जौनपुर के अलावा प्रयागराज जिल में गैंगस्टर, लूट, Murder और आर्म्स एक्ट सहित लगभग 16 मुकदमे दर्ज हैं। Police आगे की कार्रवाई कर रही है।—————
(Crimes Of India) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

